
कड़वा हो विष प्याला जितना भी मीरा को
पीना पड़ता ही है
इश्क उसका जीते या हारे हर शायर को
लिखना पड़ता ही है
ज़ंग जितनी ही लम्बी हो,हर सिपाही को
लड़ना पड़ता ही है
पाप कोई कितने भी धोये,गंगा को
बहना पड़ता ही है
सर्प लिपटे हो जितने भी ,चंदन को
महकना पड़ता ही है
चाह पूरी हो न हो उस मूरत को
पूजना पड़ता ही है
कल हम हों न हो..आज के लिये
जीना पड़ता ही है.
पीना पड़ता ही है
इश्क उसका जीते या हारे हर शायर को
लिखना पड़ता ही है
ज़ंग जितनी ही लम्बी हो,हर सिपाही को
लड़ना पड़ता ही है
पाप कोई कितने भी धोये,गंगा को
बहना पड़ता ही है
सर्प लिपटे हो जितने भी ,चंदन को
महकना पड़ता ही है
चाह पूरी हो न हो उस मूरत को
पूजना पड़ता ही है
कल हम हों न हो..आज के लिये
जीना पड़ता ही है.
No comments:
Post a Comment