
खामोश रहना भी चाहती हूँ बातें करना भी चाहती हूँ
शायद मैं तुम्हें महसूस करना चाहती हूँ ॥
में रोना भी चाहती हूँ में हँसना भी चाहती हूं
शायद मैं तुम्हारे वो ख़त पढ़ना चाहती हूँ । .
तुमसे दूर जाना भी चाहती हूँ तुम्हारे नजदीक रहना भी चाहती हूँ
शायद मैं कोई नया इम्तेहान देना चाहती हूँ ॥
मैं डूब जाना भी चाहती हूँ मैं उबर जाना भी चाहती हूं
शायद मैं पानी को मुठी मैं लेना चाहती हूँ । .
जिन्दगी जीना भी चाहती हूँ मौत को देखना भी चाहती हूं
शायद मैं ख़ुद को साबित करना चाहती हूँ ...
शायद मैं तुम्हें महसूस करना चाहती हूँ ॥
में रोना भी चाहती हूँ में हँसना भी चाहती हूं
शायद मैं तुम्हारे वो ख़त पढ़ना चाहती हूँ । .
तुमसे दूर जाना भी चाहती हूँ तुम्हारे नजदीक रहना भी चाहती हूँ
शायद मैं कोई नया इम्तेहान देना चाहती हूँ ॥
मैं डूब जाना भी चाहती हूँ मैं उबर जाना भी चाहती हूं
शायद मैं पानी को मुठी मैं लेना चाहती हूँ । .
जिन्दगी जीना भी चाहती हूँ मौत को देखना भी चाहती हूं
शायद मैं ख़ुद को साबित करना चाहती हूँ ...
No comments:
Post a Comment