Thursday, September 6, 2007

एक शायर की अदा

एक शायर की अदा के ऐसे एक संगीन असर को कभी देखो ना ,
निढाल कश्ती को उठा कर गिराती एक लहर को कभी देखो ना ..

एक शायर की अदा के ऐसे एक संगीन असर को कभी देखो ना ,
बस चार रात बिताकर चुराती एक नज़र को कभी देखो ना ..

एक शायर की अदा के ऐसे एक संगीन असर को कभी देखो ना ,
वक्त को भूल काटों को थमाती एक गज़र को कभी देखो न ..


एक शायर की अदा के ऐसे एक संगीन असर को कभी देखो ना ,
अपनी ही शाखों को तोड़ गिराती एक शज़र को कभी देखो ना ..


एक शायर की अदा के ऐसे एक संगीन असर को कभी देखो ना ,
की चाहकर भी आँखें न खुलें इक्क ऐसी सहर को कभी देखो ना .....


एक शायर की अदा के ऐसे एक संगीन असर को कभी देखो ना ,
तजुर्बों को आज तर्कों से बताती 'बस एक सिफर ' को कभी देखो ना

No comments: